Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP NEWS : परिषदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया में अभी और समय लगेगा

 UP NEWS : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया में अभी और समय लगेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार 68500 भर्ती प्रक्रिया के लगभग 4000 शिक्षकों को जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने में अभी और समय लगेगा। इसके बाद सभी शिक्षकों की तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी।

वहीं उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि उच्च स्तर से प्रक्रिया जल्द शुरू होने की तिथि घोषित कर दी जाए तो इससे संशय की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।

शासन के निर्देशानुसार, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की चल रही समायोजन प्रक्रिया में भी कुछ दिन और लगेंगे। कुछ जिलों के ब्योरे में त्रुटि से इसमें दो-चार दिन की देरी हो रही है। समायोजन की सूची तैयार होने के बाद उसे शासन को पास भेजा जाएगा।

उसके बाद शासन स्तर से तय होगा कि उसे मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा जाना है या नहीं क्योंकि मंगलवार को तबादलों के संबंध में  मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिए जाने संबंधी आदेश जारी हुआ है। इसलिए कहा जा रहा है कि राजकीय शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया की सूची भी शायद अनुमोदन के लिए भेजी जाए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts