लेखपाल भर्ती परीक्षा : जांच को एसटीएफ ने नहीं दिए दस्तावेज, अब डीएम लिखेंगे पत्र

लेखपाल भर्ती परीक्षा में एडीएम सिटी कार्यालय के क्लर्क की नकल माफिया से साठगांठ के मामले में अब जिलाधिकारी एसटीएफ से दस्तावेज मांगेंगे। मामले में सीआरओ ने एसटीएफ से दस्तावेज मांग थे, लेकिन एसटीएफ ने नहीं दिया। अब उच्च अधिकारी की ओर से लिखित पत्र जाएगा।



पिछले साल लेखपाल भर्ती परीक्षा में चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में नकल का मामला सामने आया था। नकल माफिया को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने एडीएम सिटी कार्यालय के क्लर्क से साठगांठ की बात कही। जांच में सामने आया था कि क्लर्क ने 89 बार नकल माफिया से बात की थी। एडीजी की ओर से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को पत्र लिखकर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया था। इस प्रकरण पर डीएम ने पहले एडीएम सिटी को जांच दी थी, जिस पर उन्होंने मातहत कर्मचारी को क्लीन चिट दे दी थी। बाद में इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सीआरओ कुंवर पंकज व एएसडीएम ज्योति रानी मौर्य को जांच दी। सीआरओ ने जांच मिलने के बाद एसटीएफ से वो रिपोर्ट मांगी, जिसके आधार पर एडीएम सिटी कार्यालय के क्लर्क पर आरोप लगा है। एसटीएफ ने दस्तावेज देने से इंकार कर दिया। मामले में सीआरओ का कहना है कि अब उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि जांच कमेटी को जो दस्तावेज चाहिए, उसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी जाएगी।


Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary