Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसडीएम के दोगुने से अधिक डीएसपी के पद

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 में डिप्टी कलेक्टर से दोगुने से अधिक पद डिप्टी एसपी के हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 20 फरवरी से 21 मार्च तक साक्षात्कार होगा। विभिन्न विभागों में 30 प्रकार के कुल 383 पदों में से डिप्टी कलेक्टर या एसडीएम के 39 जबकि डिप्टी एसपी के 93 पद हैं। इस भर्ती में सर्वाधिक पद डिप्टी एसपी के ही हैं। उसके बाद सबसे अधिक नायब तहसीलदार के 52 व खंड विकास अधिकारी के 25 पदों पर चयन होगा।


राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थापक के 22 व व्यवस्थाधिकारी के छह, खादी तथा ग्रामोद्योग में प्रबंधक व वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के 19-19, कोषाधिकारी व सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी के 15-15, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के 12, आबकारी निरीक्षक के दस, जिला पूर्ति अधिकारी के सात, जिला समाज कल्याण अधिकारी व कर निर्धारण अधिकारी के छह-छह व श्रम परिवर्तन अधिकारी के पांच पदों पर चयन होगा। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी व उपनिबंधक के चार-चार, अधीक्षक कारागार के तीन, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, लेखाधिकारी, खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड में रसानज्ञ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में प्राविधिक सहायक के दो-दो पद जबकि खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड में विशेष कार्याधिकारी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग में सहायक नियंत्रक के एक-एक पद हैं।


Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts