प्रयागराज । बोर्ड परीक्षा का आगाज सोमवार से होगा। सोमवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) की 12वीं या इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। पहले दिन दो बजे से अंग्रेजी पेपर-वन की परीक्षा है। प्रयागराज के 16 कॉलेज और प्रतापगढ़ के एकमात्र स्कूल प्रभात एकेडमी में कुल 2975 छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। जोन वन के स्कूलों बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज, बिशप जार्ज स्कूल, मेरी लूकस, यूनिटी पब्लिक स्कूल, ईथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल नैनी, बेनहुर हाईस्कूल, केसी कान्वेंट को-एड स्कूल व नेशन्स प्राइड स्कूल में 1205 बच्चे हैं।
जोन टू के नौ स्कूलों बीएचएस, जीएचएस, एसएमसी, सेंट जोसेफ, सेंट जॉन्स एकेडमी करछना, आईपीईएम इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जॉन्स को-एड स्कूल, देवप्रयाग स्कूल, प्रभात एकेडमी प्रतापगढ़, श्रीनिवास रामानुजन झलवा व द मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूलों में 1770 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
0 Comments