सीएम ने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नहीं थे।
हमारी सरकार ने छह वर्ष में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक लाख 62 हजार से अधिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र भी दिया।इतने शिक्षकों की नियुक्ति देश भर में कहीं नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑपरेशन कायाकल्प माध्यम से एक लाख 33 हजार विद्यालयों को बहुत अच्छा विद्यालय बनाया है। उनकी गुणवत्ता में सुधार किया।
0 Comments