Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों के तबादला आवेदन अब 17 तक, डाटा में करवा सकेंगे सुधार

 लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। डाटा व आवेदन में हुई कमियों को सुधार करने का भी

अवसर दिया गया है। इसके लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि सभी समस्याओं के समाधान व आवेदन करने के लिए तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है।




विभाग में जिले के अंदर परस्पर तबादला व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ जून से शुरू हुए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना था। किंतु आवेदन को लेकर तकनीकी दिक्कतें रहीं। जारी निर्देश में कहा गया कि एनआईसी को मानव संपदा पोर्टल से उपलब्ध कराए गए डाटा में दिक्कत आई।






शिक्षक-शिक्षिका संवर्ग, ग्रामीण-नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर व जेंडर को ठीक करने के लिए शिक्षक ऑनलाइन व खुद बीएसए को आवेदन देंगे। बीएसए इस डाटा को संशोधित कर सकेंगे। जिन शिक्षकों को आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेने में कमियां दिख रही हैं। ऐसे शिक्षक भी ऑनलाइन या खुद बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे और बीएसए इसे संशोधित कर सकेंगे

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts