कंदवा । शासन ने बरहनी ब्लॉक में अपने घर से दूर नौकरी कर रहे परिषदीय विद्यालयों के 24 शिक्षकों को घर के पास नियुक्ति का तोहफा दिया है। वहीं जारी स्थानांतरण सूची से चार शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है। बरहनी ब्लॉक में संचालित 136 परिषदीय विद्यालयों से गैर जनपद के लिए 28 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।
इनके आवेदन पत्रों व लगाए गए दस्तावेज की जांच के बाद 24 शिक्षकों को तो अपने घर के पास जाने का मौका मिल गया लेकिन चार शिक्षकों को मायूस होना पड़ा है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण में मानक के हिसाब से जनपद में स्वीकृत पद के सापेक्ष 10 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया जाना था। पूर्व में यह सीमा 15 प्रतिशत थी। इस संबंध में बरहनी के खंड शिक्षाधिकारी राम आसरे ने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है। इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य किया गया है। अलग-अलग श्रेणी के लिए वेटेज की व्यवस्था की गई थी। वेटेज में मिले गुणांक के आधार पर ही तबादले किए गए हैं।