सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक बे०शि०प०/37329-407/2023-24 दिनांक 29.12.2023 द्वारा पारस्परिक अन्तः एंव अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध मे निर्देश निर्गत करते हुए
अवगत कराया गया है कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षक एंव शिक्षिका जिनके द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल पर जोडा बनाने की कार्यवाही पूर्ण की गयी है, ऐसे शिक्षक एंव शिक्षिकाओ को शासनादेश संख्या-832/86-5-2023-133/2022 दिनांक 02.06.2023 एंव शासनादेश संख्या-68-5099/81/2022-5 दिनांक 20.01.2023 में निहित प्राविधानानुसार कार्यमुक्त एंव कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक की जायेगी।अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 11.01.2024 से दिनांक 13.01.2024 तक अपने विकास खण्ड कार्यालय पर उपस्थित रहकर स्थानान्तरित शिक्षक एंव शिक्षिकाओ को नियमानुसार कार्यमुक्त एंव कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। स्मरण रहे किसी भी शिक्षक एंव शिक्षिका के समक्ष कार्यमुक्त एंव कार्यभार ग्रहण कराने मे किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नही होनी चाहिए।
0 Comments