लेखाधिकारी के ट्रांसफर से फंसा शिक्षकों का वेतन
लखनऊ, । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लेखाधिकारियों की मनमानी माध्यमिक शिक्षक कर्मचारियों पर भारी पड़ रही है। एक लेखाधिकारी के ट्रांसफर के बाद जिसका लेखाधिकारी का चार्ज दिया गया वो आठ फरवरी तक लम्बी छुट्टी पर चले गए। जिसका नतीजा ये रहा कि शिक्षक और कर्मचारियों का नया साल खराब हो गया क्योंकि इनका वेतन जारी नहीं किया जा सका।
नए साल का पहला वेतन आठ जनवरी गुजरने के बाद भी शिक्षकों के खाते में नहीं है। अभी तक महीने की शुरुआत में एक से लेकर पांच तारीख तक किसी भी हालत में वेतन शिक्षकों-कर्मचारियों के खाते में आ जाता था। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लेखाधिकारी मनोज कुमार ट्रांसफर दिसम्बर 2023 के तीसरे सप्ताह में हो गया था। इसके बाद जेडी कार्यालय में तैनात आलोक श्रीवास्तव को लेखाधिकारी का चार्ज दिया गया लेकिन वो भी लम्बी छुट्टी पर चले गए। जिसके बाद से ही शिक्षकों और कर्मचारियों में वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है।
0 Comments