अधूरे कार्यों के पूरा होने पर ही मिलेगा वेतनः जिलाधिकारी

 बस्ती: बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों कायाकल्प योजना में अधूरे को लेकर जिलाधिकारी अन्द्रावामसी ने अधिशासी अधिकारी बभनान तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुधौली का वेतन रोकने का निर्देश दिया और कहा कि अधूरे कार्य पूरा होने पर ही वेतन मिलेंगे। अन्य ब्लाकों में कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन जारी करने के लिए डीपीआरओ को


निर्देशित किया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बस्ती को निर्देशित किया है कि नगर पालिका क्षेत्र के स्कूलों में कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाएं तथा जनवरी के अंत तक पूरा करें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण

समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने शीतावकाश के बाद विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने का बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय में अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोकने के साथ उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों की मरम्मत के लिए आगणन तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने नैट परीक्षा, डीबीटी


के माध्यम से छात्र-छात्राओं का भुगतान का , 19 मानकों पर विद्यालयों कायाकल्प, निर्माण कार्य, पीएमश्री योजना आदि की समीक्षा किया । बीएसए अनूप तिवारी ने बताया कि 1202 निरीक्षण में 119 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए।