UPTET Live News

पुरानी पेंशन के लिए शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल

 प्रयागराज, न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर चल रहा कर्मचारियों का विरोध सोमवार को भूख हड़ताल तक पहुंच गया। मांगें पूरी न होने पर रेलवे यूनियनों के साथ केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा का गुस्सा अब फूटने लगा है। सोमवार को रेलवे यूनियनों के अलावा केंद्र और राज्य कर्मचारी संगठनों ने एक स्वर में विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी कर अनशन शुरू कर दिया।


आठ से 11 जनवरी तक चलने वाले अनशन के दौरान रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि अब रेल रोको, चक्काजाम के साथ राज्य सरकार के कार्यालय बंद करने का ऐलान होगा। कर्मचारी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा सड़क पर उतरने के साथ ही लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाने की तैयारी है। सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन रेलवे कार्यालय के समक्ष हुआ। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन मंडल कार्यालय के सामने रेलकर्मियों के साथ संयुक्त मोर्चा संगठन के 51 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। हालांकि विरोध जताते यहां बहुत सारे लोग पहुंचे थे। इसी प्रकार रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग रेलवे स्टेशन के अलावा रेलवे के ब्रांच कार्यालयों में विरोध जताते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए उपवास किया गया। सुबह नौ बजे शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी आरडी यादव संयोजक, मंडल सचिव डीएस यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष श्याम सूरत पांडे, मंत्री राजेश शुक्ला, एनजेसीए के सहसंयोजक परिषद राग बिराग, मंत्री विनोद कुमार पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, विशिष्ट बीटीसी के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला, अधिनस्थ कृषि सेवा संघ मंत्री जयवीर सिंह, सिंचाई संघ के लालमणि यादव, संग्रह अमीन संघ के रमेश मणि त्रिपाठी, केंद्रीय संगठनों के संयोजक सुभाष चंद्र पांडे, मिनिस्ट्रियल के नागेंद्र सिंह, लोको पायलट के एके सिंह, अनिल कुमार आदि ने चेतावनी दी कि अब रेल रोको आंदोलन के साथ सरकारी कार्यालयों को बंद करने को सड़क पर उतरेंगे।


प्रयाग स्टेशन पर भी कर्मचारी लामबंद

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन लखनऊ मंडल के ऐलान के बाद यूनियन नेताओं ने प्रयाग रेलवे स्टेशन परिसर में भी अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया। मंडल कोषाध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में विरोध जताया गया। रेल संगठन उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारी भी पहुंचे। शाखा मंत्री उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन आरके मिश्रा, शाखा मंत्री नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन गोविंद यादव, आरएम यादव, एसएस सिंह सहित अन्य कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज ने डीआरएम कार्यालय के पीछे मैदान पर अनशन शुरू किया। कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली तक विरोध जताने का संकल्प लिया। मांडल मंत्री के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश द्विवेदी, जिलामंत्री डॉ. प्रशांत ओझा, जिला कोषाध्यक्ष अजय सिंह, गिरिजेश कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, प्रदीप कुमार पांडेय, अजय यादव, जगदीश निगम, मिलिंद द्विवेदी, राजीव रंजन सिंह, राजेश कुमार राजपूत, रंजीत कुमार विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।


जंक्शन पर भूख हड़ताल पर बैठे

एनसीआरईएस के पदाधिकारियों ने रेलकर्मियों को साथ लेकर प्रयागराज जंक्शन सिटी साइड में उपवास शुरू किया। महामंत्री आरपी सिंह के निर्देश पर मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। बैनर, पोस्टर लेकर पहुंचे पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जमकर नारेबाजी की। चन्दन कुमार सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, आलोक सहगल, एस रामा राव, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक सिंह आदि उपवास पर बैठे रहे।

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ Powered by Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts

Table of Contents