उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) की अंतिम उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी है। इसे अलग-अलग पालियों में हुई परीक्षा के आधार पर जारी किया गया है। आयोग की
वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसे देखा जा सकता है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पीईटी 28 व 29 अक्तूबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। मास्टर सेट तिथि व पालीवार अनंतिम उत्तरकुंजी 6 नवंबर 2023 को जारी करते हुए इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। इसके आधार पर अब परिणाम जारी किया जाएगा।- 24/01/2024 .आयोग के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2023, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (P.E.T.)- 2023, की दिनांक 29-10-2023 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की द्वितीय पाली की संशोधित उत्तर कुंजी ।Visible upto : 30/01/2024
- 24/01/2024 .आयोग के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2023, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (P.E.T.)- 2023, की दिनांक 29-10-2023 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की प्रथम पाली की संशोधित उत्तर कुंजीVisible upto : 30/01/2024
- 24/01/2024 .आयोग के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2023, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (P.E.T.)- 2023, की दिनांक 28-10-2023 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की द्वितीय पाली की संशोधित उत्तर कुंजी ।Visible upto : 30/01/2024
- 24/01/2024 .आयोग के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2023, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (P.E.T.)- 2023, की दिनांक 28-10-2023 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की प्रथम पाली की संशोधित उत्तर कुंजी ।Visible upto : 30/01/2024