Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अपने म्यूच्यूअल ट्रांसफर साथी को धोखा देने वाले लोग 27.01.2024 को उपस्थिति हों, अन्यथा कार्यवाही की संस्तुति कर दी जाएगी….. देखें आदेश

 अपने म्यूच्यूअल ट्रांसफर साथी को धोखा देने वाले लोग 27.01.2024 को उपस्थिति हों, अन्यथा कार्यवाही की संस्तुति कर दी जाएगी….. देखें आदेश


सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक :- वे०शि०प0/37329-4071/2023 -24 दिनांक 29.12.2023 एवं पत्रांकः- चे०शि०प०/38315-38411 / 2023-24 दिनांक 09.01.2024 के अनुपालन में अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु पोर्टल पर प्राप्त कुल 234 जोडा (pair) के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही की गयी। अद्यतन 18 जोडा (pair) द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के फलस्वरूप अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण आदेश अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से प्राप्त नहीं किया गया है। उक्त में कतिपय अध्यापक अध्यापिका द्वारा इरा आशय का प्रत्यावेदन कार्यालय में प्राप्त कराया गया है कि उनके साथी अध्यापक द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु असमर्थता व्यक्त की जा रही है। जबकि उनके द्वारा आपसी सहमति के आधार पर पारस्परिक स्थानानतरण हेतु आनलाइन आवेदन किया गया था। अतः उक्त के आलोक

में आपको निर्देशित किया जाता है कि इस कार्यालय के पत्र दिनांक 11.01.2024 (बी०एल०ओ डयूटी / ए०आर०पी० / अवकाश/निलम्बन / माननीय न्यायालय प्रकरण से

सम्बन्धित को छोडकर) के कम में जिन अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा अद्यतन कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, को दिनांक 27.01.2024 को सायं 3:30 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के दृष्टिगत सम्बन्धित अध्यापक अध्यापिकाओं का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही संस्तुति कर दी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts