Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दिया भरोसा

 ● अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मण्डल शिक्षा मंत्री समेत अधिकारियों से मिला


लखनऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वार्ता के दौरान नियुक्ति के संभावित सभी बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर इस मामले का समाधान निकालेंगे। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति में सुधार के बाद 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।

अभ्यर्थी करीब डेढ़ साल से नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल में ममता, विजय यादव, अमरेंद्र सिंह पटेल, कृष्नाचंद्र व विक्रम ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, स्कूल महानिदेशक, निदेशक व संयुक्त शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता की।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts