प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के
पीसीएस-2023 के अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी, कटऑफ एवं प्राप्तांक का इंतजार है। पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा से पहले उत्तरकुंजी मिल जाती है तो उन्हें अपनी कमजोरी और ताकत का सही अंदाजा लग सकेगा। पीसीएस-23 का अंतिम परिणाम 23 जनवरी को आया था।
यूपीपीएससी ने इस बार पीसीएस मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए वैकल्पिक विषय हटा दिए थे। उनकी जगह सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो प्रश्नपत्र शामिल किए गए थे। ऐसे में कटऑफ के जरिये अभ्यर्थी यह जानने का प्रयास करेंगे कि पैटर्न में बदलाव से कटऑफ किस तरह प्रभावित हुआ है। उन्हें यह भी मालूम हो सकेगा कि परीक्षा में क्या गलती की, कितने सवालों के सही जवाब दिए। इससे उन्हें अगली परीक्षा की तैयारी में
सहूलियत मिलेगी।
वहीं, प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि पूर्व में पीसीएस के अंतिम चयन परिणाम वाले दिन ही उत्तरकुंजी और कटऑफ एवं प्राप्तांक जारी कर दिए जाते थे, लेकिन बाद में ये कई दिनों बाद जारी होने लगे। समिति ने उत्तरकुंजी, कटऑफ एवं प्राप्तांक शीघ्र जारी करने की मांग की है।