झांसी। बीएसए ने मऊरानीपुर के परिषदीय विद्यालय लखनपुरा के प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर फर्जी चिकित्सा अवकाश लेने, गलत जन्मतिथि दर्शाने और अधिकारियों की गलत शिकायतें करने के आरोप है।
मऊरानीपुर के परिषदीय विद्यालय लखनपुरा के प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रकाश श्रीवास्तव की शिकायत विभाग को मिली थी।
शिकायत की जांच खंड शिक्षा अधिकारी ने की। इसमें अभिलेखों में गलत जन्मतिथि अंकित करने, फर्जी चिकित्सीय अवकाश लेने, व्यक्तिगत कार्य के लिए विभाग पर दबाव बनाने, समीक्षा बैठक में शामिल न होने, सह-कर्मियों के मानसिक उत्पीड़न, महिलाओं के साथ प्रतिकूल आचरण और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप सही पाए गए।
इसके अलावा शिक्षक पर विभाग की छवि धूमिल करने, दूसरे के नाम से शिकायतें करने, आधी-अधूरी जानकारी देने और अधिकारियों को गुमराह करने के भी आरोप हैं। इसके बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक को कंपोजिट विद्यालय घुरैया में संबद्ध किया गया है।
शिक्षक की कई शिकायतें आ चुकी थीं। प्राथमिक जांच में कई आरोप सही प्रतीत हुए हैं। जिसकी जांच आख्या बीएसए को भेजी गई थी। इस पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। - प्रसून जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, मऊरानीपुर
0 Comments