Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तदर्थ शिक्षकों ने बकाया वेतन के लिए घेरा निदेशालय

 लखनऊ। सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों ने लखनऊ समेत तीन जिलों में बकाया वेतन जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया।


निदेशालय में एकत्र शिक्षकों ने जौनपुर, लखनऊ और बहराइच के शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद सेवा बहाली के लिए शिक्षक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से मिलने गए। लेकिन वे दिल्ली गए थे। शिक्षकों ने उनके कार्यालय प्रभारी को ज्ञापन दिया और जल्द
सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की शिक्षकों ने कहा कि सेवा बहाली के लिए वह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जल्द समाधान न होने पर उनके सामने आंदोलन ही एकमात्र विकल्प होगा।




घेराव व ज्ञापन देने वालों में माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अनिल सिंह राणा, सूर्य प्रताप सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय, पवन जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, आसाराम वर्मा, कौशलेंद्र वर्मा आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts