Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

‘कोई अन्याय नहीं होना चाहिए’… 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर मायावती ने सरकार से क्यों कही ये बात…

 लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती लगातार 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर मुखर नजर आ रही हैं. एक बार फिर मायावती ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर बयान दिया है. मायावती का कहना है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार को शिक्षक भर्ती मामले में ईमानदार रुख अपनाना चाहिए.

मायावती ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार अवश्य मिलना चाहिए. साथ ही सरकार को इस मामले में ईमानदार रुख अपनाना चाहिए, ताकि उनके साथ कोई अन्याय न हो. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जनवरी 2022 में जारी सहायक शिक्षकों की चयन लिस्ट को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर भी रोक लगा दी थी.


बता दें कि जनवरी 2022 में जारी सहायक शिक्षकों की चयन लिस्ट को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर भी रोक लगा दी थी. अब मामले की स्टडी के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates