प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में चार दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख से पहले माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ के विद्यार्थियों का टेस्ट ओएमआर शीट पर लिया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थी भाषा में हिंदी व अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के पांच पेपर हल करेंगे।
- VIDEO : 69000 Shikshak Bharti in Supreme Court : 69000 शिक्षक भर्ती का मसला, कल हो सकता है कुछ बड़ा?
- 69000 Shikshak Bharti: दोनों पक्षों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई आज
- उत्तर प्रदेश में मदरसों के ये शिक्षक फिर रहे हैं मारे-मारे, कोई वेल्डिंग कर रहा है तो कोई सिलाई कढ़ाई
- UP 69000 शिक्षक भर्ती मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, प्रभावित छात्रों के टिकी निगाहें
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- 69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, छात्रों को मिल सकती है राहत?
- लीव स्पेशल एक्सक्लूसिव पोस्ट: विभिन्न प्रकार की छुट्टियों के प्रकार व नियम
चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण के संबंध में बुधवार को शहर के जीआईसी प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दो पालियों में प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षित किया गया।
डीआईओएस ओमकार राणा और एडीआईओएस आरपी सरोज ने प्रधानाचार्यों को परख सर्वेक्षण की
तैयारियों के बारे में जानकारी दी। डीआईओएस ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य निर्धारित समय पर प्रत्येक शनिवार को ओएमआर शीट पर विद्यालय में टेस्ट कराएंगे। भाषा समेत पांच विषयों के पेपर विद्यार्थी हल करेंगे।
ताकि विद्यार्थियों को सर्वेक्षण के लिए तैयार किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, बृजेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, विशाल वर्मा, आशीष कुमार, शशांक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।