rampur, परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए शिक्षक समय से पहुंच रहे हैं या नहीं, बच्चों को शुद्ध और अच्छी गुणवत्ता का मिड-डे मील मिल रहा है या नहीं आदि समस्याओं को लेकर अभिभावक अपनी बात सीधे शासन तक पहुंचा सकें, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया था।
- UP TET EXAM 2024 : यूपी टीईटी के लिए नया आयोग भी हुआ विफल, अब कैसे होगा नोटिफिकेशन जारी?
- तैयार हो जाइए! उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को मिलने वाला है इनाम, प्रत्येक जिले से दो-दो अध्यापकों के मांगे गए नाम
- थप्पड़बाज टीचर का जुल्म तो देखिए… 4 साल के मासूम पर शिक्षिका ने जमकर बरसाए थप्पड़, CCTV फुटेज का नजारा देख सब रह गए सन्न
- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का धरना
- UP TET EXAM 2024 : यूपी टीईटी के लिए आयोग के ऊपर बैठी कमेटी, बर्खास्त किया जाएगा नया आयोग!
- शिक्षिका को स्कूल में पढ़ाना ही होगा, प्राथमिक विद्यालय की इकलौती शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया होगी रद्द
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
बावजूद इसके जल्द निदान हो सके, लेकिन जिम्मेदारों ने अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए टोल फ्री नंबरों को दीवार से गायब ही कर दिया है। जिले में अधिकांश विद्यालयों की दीवारों पर ये नंबर गायब हैं। शासन शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और शिक्षकों की सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए गंभीर है, लेकिन धरातल पर स्थिति इससे बिल्कुल उलट है। स्थिति में सुधार के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने टोल फ्री नंबर जारी किया। इस नंबर को स्कूलों की दीवार पर लिखवाने के निर्देश दिए, ताकि अभिभावक को स्कूल में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर विभागीय अधिकारी से भी समस्या का समाधान न होने पर भटकना न पड़े।
घर बैठे ही वे शिकायत करा सकें। विभाग की ओर से बीएसए के साथ ही बीईओ और जिला समन्वयकों को समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते रहने के आदेश हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार को नंबर लिखवाए जाने की सुध ही नहीं है। साफ है कि या तो अधिकारी कागजों में ही निरीक्षण कर रहे हैं या वे देखकर भी अनजान बने हैं।
0 Comments