प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 1613 पदों का अधियाचन निरस्त कर दिया है। इनमें अशासकीय माध्यमिक इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 884 और हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के 729 पद शामिल हैं।
शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव मनोज कुमार की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन वर्ष 2019-20 एवं अधियाचन वर्ष 2021-22 में प्रधानाचार्य के 884 व प्रधानाध्यापकों के 729 पदों के ऑनलाइन अधियाचन प्राप्त हुए थे, जिनका विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है। आयोग ने इन ऑनलाइन अधियाचनों पर चर्चा के लिए हुई बैठक में इन अधियाचनों को शून्य घोषित किए जाने का निर्णय लिया है।
यह अधियाचन सूबे के जिला विद्यालय निरीक्षकों से प्राप्त हुआ था।