latest updates

latest updates

सरकार की पॉपुलर स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, हर महीने होगी ₹9,000 की कमाई

 Primary ka master news



 Post Office scheme: सरकार की पॉपुलर स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, हर महीने होगी ₹9,000 की कमाई

पोस्ट ऑफिस post office कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम scheme चलाता है. अगर आप एक बार निवेश कर मंथली कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) सही रहेगी।

Post Office scheme


इस सरकारी स्कीम scheme में निवेश से आप हर महीने रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम scheme की अवधि 5 साल है.


पोस्ट ऑफिस post office की स्कीम्स के ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है.



मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपये


पोस्ट ऑफिस post office मंथली इनकम स्कीम scheme में मिनिमम डिपॉजिट 1,000 रुपये है. इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट Account के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये है. ज्वाइंट अकाउंट Account के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट limit 15 लाख रुपये है।



Post Office MIS 2024 Calculation

इस स्कीम scheme में सिंगल अकाउंट account में मैक्सिमम 9 लाख रुपये डिपॉजिट करने की इजाजत है. इस डिपॉजिट पर हर महीने 5,550 रुपये की इनकम income होगी. ज्वाइंट अकाउंट account में मैक्सिमम 15 लाख lakh रुपये डिपॉजिट की इजाजत है. इस पर हर महीने 9,250 रुपये की इनकम income होगी. इस स्कीम scheme से मिलने वाला रिटर्न return 5 साल year के लिए फिक्स्ड रहता है.


निवेश: 15 लाख रुपये


सालाना ब्याज दर: 7.4 फीसदी


अवधि: 5 साल


ब्याज से कमाई: 5,55,000 रुपये


मंथली इनकम: 9,250 रुपये


प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर के नियम

पोस्ट ऑफिस post office मंथली इनकम स्कीम scheme में मैच्‍योरिटी से पहले पैसा paisa निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है. प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर की स्थिति में आप को पेनल्‍टी देनी होती है।

latest updates