विषयः शिक्षको की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में
महोदय,
1. निवेदन के साथ सादर अवगत कराना है जनपद चंदौली में बेसिक शिक्षकों का बोनस भुगतान शासनादेश के अनुसार दीपावली से पूर्व ही किया जाना था परंतु विभागीय लापरवाही एवं हीलाहवाली के कारण आज तक इसका भुगतान नहीं हुआ। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है इसके अलावा जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक डीए डिफरेन्स का भी भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उपरोक्त के संबंध में प्रभारी वित्त लेखाधिकारी को पत्र के माध्यम से 29 नवंबर को ही सूचित किया गया था। आप से अनुरोध है कि संबंधित अधिकारी को अतिशीघ्र बोनस एवं डी ए अंतर को भुगतान हेतु निर्देशित करे।
2. विगत कई वर्षों से शिक्षकों को एरियर बोनस और सातवें वेतन के अंतर से प्राप्त भुगतान के एनपीएस की कटौती तो हो गई है परंतु अब तक उपरोक्त धनराशि का आहरण संबंधित शिक्षकों के खाते में नहीं हुआ है। श्रीमान से अनुरोध है कि जो भी धनराशि इस संदर्भ बकाया रह गई है उसे संबंधित शिक्षकों के एनपीएस खातों में जमा कराने की कृपा करें।
3. 12460 बीटीसी भर्ती के नवनियुक्त जिन शिक्षकों का प्रमाणमात्र सत्यापन हो चुका है उनका प्रथम वेतन आदेश यथाशीघ्र निर्गत करने की कृपा करे जिससे उनकी दैनंदिन की कठिनाइयों का निवारण हो सके।
उपर्युक्त बिंदुओं के संदर्भ में संगठन आप से सहानुभूतिपूर्ण निस्तारण की अपेक्षा करता है.