latest updates

latest updates

एलटी ग्रेड शिक्षक की नई भर्ती में शामिल नहीं होंगे पुराने रिक्त पद

 प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पुराने रिक्त पद नई भर्ती में शामिल नहीं होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत रिक्त रह गईं सीटों को भरने के लिए तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी करनी है, लेकिन यह प्रक्रिया दो साल से अटकी है।



शिक्षा निदेशालय ने एलटी ग्रेड शिक्षक के 7258 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा है लेकिन इसमें पुराने पद शामिल नहीं हैं।


यूपीपीएससी ने मार्च-2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। लिखित परीक्षा के बाद

चयन प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन बड़ी संख्या में पद खाली रह गए।


कुछ विषयों में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले तो कुछ विषयों में अर्हता के विवाद के कारण बड़ी संख्या में पद खाली रह गए। ऐसे में आयोग ने शेष पदों को भरने के लिए द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की।


यह सूची जारी किए दो साल पूरे होने वाले हैं। हालांकि, द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने अब तक नियुक्ति प्रदान नहीं की है।


वहीं, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तीसरी अवशेष श्रेष्ठता सूची का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कई विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के पद अब भी खाली पड़े हैं। सामाजिक विज्ञान विषय में 185 पद थे, जिनमें से 68 पद अब भी खाली हैं।


वहीं, कला विषय के 197 में से 147 पद रिक्त हैं। हिंदी विषय में 255, अंग्रेजी में 39 व जीव विज्ञान में 19 पद रिक्त पड़े हैं।


अभ्यर्थियों को इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तीसरी अवशेष श्रेष्ठता सूची का इंतजार है, जिसके लिए आयोग में कई बार धरना-प्रदर्शन


किया जा चुका है और ज्ञापन भी दिया गया है। भर्ती शुरू हुए छह साल बीत चुके हैं और चयन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है।


प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने आयोग को जिन 7258 पदों का अधियाचन भेजा है, उनमें विज्ञापन वर्ष 2018 के रिक्त रह गए पद शामिल नहीं हैं। ऐसे में नई भर्ती में पुराने पदों को शामिल किए जाने की अब कोई गुंजाइश नहीं है।


अगर आयोग तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची शीघ्र जारी कर दे तो पुरानी भर्ती में चयनित अभ्यर्थी नई भर्ती में दावेदारी नहीं करेंगे। इससे नई भर्ती में स्पर्धा कम होगी और चयन के अवसर भी बढ़ेंगे।

latest updates