Assistant Professor Recruitment Latest News Hindi:
प्रयागराज। निरस्त की गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पहुंचकर साक्षात्कार (Interview) कराने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा निरस्तीकरण को अन्यायपूर्ण बताया।❌ परीक्षा निरस्तीकरण पर अभ्यर्थियों की आपत्ति
अभ्यर्थियों का कहना है कि—
✔ असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आठ माह पहले आयोजित हुई थी
✔ चार माह पूर्व परिणाम घोषित किए जा चुके हैं
✔ चयन प्रक्रिया शासन द्वारा गठित निगरानी समिति की देखरेख में पूरी हुई
ऐसे में परीक्षा को रद्द करना साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के साथ बड़ा अन्याय है।
🏛️ निगरानी समिति की देखरेख में हुआ था मूल्यांकन
चयनित अभ्यर्थियों ने तर्क दिया कि—
👉 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से हुआ
👉 किसी भी प्रकार की अनियमितता साबित नहीं हुई
👉 अब सीधे साक्षात्कार कराया जाना चाहिए
⚠️ दोषियों पर कार्रवाई, निर्दोषों को राहत की मांग
अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की कि—
✔ परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले कतिपय अराजक तत्वों को डिबार किया जाए
✔ लेकिन अन्य सभी चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जल्द से जल्द कराया जाए
उनका कहना है कि दोषियों की वजह से पूरे चयन को निरस्त करना उचित नहीं है।
👥 ज्ञापन देने वालों में ये अभ्यर्थी रहे शामिल
चयन आयोग को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से—
-
कुलेन्द्र चतुर्वेदी
-
आतिश कुमार
-
जितेन्द्र कुमार
-
राम प्रताप
-
दिनेश कुमार यादव
-
अभय तिवारी
-
संग्राम सिंह
आदि चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे।
📌 आगे क्या होगा?
✔ आयोग के निर्णय पर टिकी अभ्यर्थियों की निगाहें
✔ साक्षात्कार या पुनः परीक्षा को लेकर जल्द स्पष्टता की उम्मीद
✔ सरकार और आयोग के अगले कदम पर स्थिति निर्भर