UP Assistant Professor Recruitment Latest News:
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए 16 और 17 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा निरस्त होने के बाद अभ्यर्थियों की निगाहें अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने चयन आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निरस्त परीक्षा को जल्द से जल्द, पूर्णत: निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दोबारा आयोजित किया जाए, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अगले तीन महीने में परीक्षा होना मुश्किल माना जा रहा है।
🏛️ मुख्यमंत्री के निर्देश, फिर भी देरी की आशंका
✔ मुख्यमंत्री स्तर से परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश जारी
✔ अभ्यर्थियों को जल्द राहत देने की मंशा
❌ लेकिन आयोग की व्यस्तताओं के चलते समय तय नहीं
विशेषज्ञों का मानना है कि चयन आयोग के पास फिलहाल इतनी प्रशासनिक क्षमता नहीं है कि वह तुरंत यह परीक्षा करा सके।
🗓️ UP TET परीक्षा बनी बड़ी बाधा
चयन आयोग द्वारा 29 और 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) प्रस्तावित है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि—
👉 यूपी-टीईटी परीक्षा अपने तय कार्यक्रम पर होगी या नहीं।
पूर्व में आयोजित यूपी-टीईटी परीक्षाओं की तैयारियों और समय-सीमा को देखते हुए,
✔ आयोग को कम से कम 3 महीने की तैयारी की आवश्यकता होती है।
⏳ अभ्यर्थियों की बढ़ती चिंता
✔ असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पहले ही देरी का शिकार
✔ परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थी मानसिक दबाव में
✔ नई तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति
अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग जल्द से जल्द
-
परीक्षा की नई तिथि घोषित करे
-
स्पष्ट रोडमैप जारी करे
📌 आगे क्या संभव?
✔ पहले UP-TET पर निर्णय
✔ उसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की घोषणा
✔ चरणबद्ध तरीके से परीक्षाओं का आयोजन