ED Raid Latest News Hindi | Fake Government Job Scam:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बिहार समेत 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी कर फर्जी सरकारी नौकरी देकर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देशभर के करीब 40 सरकारी विभागों और संगठनों के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूल रहा था।
🕵️♂️ कैसे होता था फर्जी नौकरी का खेल?
ED की जांच में सामने आया है कि आरोपी—
-
विभिन्न सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी भर्ती निकालते थे
-
अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की उगाही करते थे
-
नौकरी असली दिखाने के लिए
-
फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे
-
कई मामलों में 2–3 महीने का वेतन भी खाते में डाल देते थे
-
इससे अभ्यर्थियों को लगता था कि नौकरी पूरी तरह वैध है।
📍 इन राज्यों और शहरों में हुई ED की छापेमारी
ED ने एक साथ 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया 👇
-
बिहार: मुजफ्फरपुर, मोतिहारी
-
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ
-
पश्चिम बंगाल: कोलकाता
-
तमिलनाडु: चेन्नई
-
गुजरात: राजकोट
-
केरल: 4 शहर
📂 क्या-क्या सबूत मिले?
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान ED को—
-
ई-मेल ट्रेल
-
फर्जी सरकारी लेटरहेड
-
बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज
-
फर्जी नियुक्ति पत्र
-
डिजिटल डेटा
जैसे अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे बड़ी कार्रवाई संभव है।
⚠️ युवाओं के लिए चेतावनी
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि—
✔ बिना आधिकारिक वेबसाइट/नोटिफिकेशन के नौकरी पर भरोसा न करें
✔ पैसे मांगने वाली भर्ती से सावधान रहें
✔ नियुक्ति पत्र की वैधता जरूर जांचें