Advertisement

मदरसा शिक्षक सीखेंगे पढ़ाने का सलीका , ईसीआईएल ने तैयार किया प्रशिक्षण मॉड्यूल

मदरसा शिक्षक सीखेंगे पढ़ाने का सलीका
लखनऊ (ब्यूरो)। मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने का सलीका सिखाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने इसके लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है। इसके तहत मदरसा शिक्षकों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मजेदार और शातिर फर्जी दोस्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

शाहजहाँपुर की सामान्य कला पुरुष की द्वितीय चयन
सूची द्वारा एक और बम ये रहा ---------अनुक्र
ांक ०७०३४२७० प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र श्री संत राम
मिश्रा ६४/१५० अंको क साथ स सम्मान फेल हैं

फर्जियो की एक और लिस्ट

फर्जियो की एक और लिस्ट , आप से निवेदन है मेरी मेहनत को साकार करे

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 08 Feb 2015

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 08 Feb 2015

बहराइच Updates : 277 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का पत्र

शनिवार को शिक्षक भर्ती नियुक्तिपत्र के दूसरे दिन 277 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरितकिया गया। पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए अभ्यर्थीब्लॉक संसाधन केंद्र रवाना हो गए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत ¨सह ने बताया कि शनिवार को 277 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र सौंपा गया है। अब तक 463 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही।

शिक्षक बनने को अभी पार करनी होंगी तीन लक्ष्मण रेखाए।

बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाएअभ्यर्थियों की खुशी अभी अधूरी है। विशिष्ट बीटीसी का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही शिक्षक बनने की मंशा साकार हो सकेगी। न्यायालय के आदेश पर टीईटी मेरिट के आधार पर प्रदेश में 72 हजार लोगों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का अभी पहला पायदान पार किया है।

72,825 शिक्षक भर्तीः अबभी 50 फीसदी पद रिक्त

72,825 शिक्षक भर्तीः अबभी 50 फीसदी पद रिक्त
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षुशिक्षक भर्ती में अब तक 52,919अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है लेकिनकार्यभार ग्रहण करने वालेशिक्षकों की संख्या 35,193 है।यानी अभी 50फीसदी पद रिक्त हैं।सभी जिलों को 8फरवरी तक नियुक्ति पत्र बांट कर 9फरवरी तक राज्य शैक्षिक अनुसंधानएवं प्रशिक्षण परिषद मेंसूचना भेजनी होगी।

मिड-डे मील में मिलेगा, शुद्ध और गरम भोजन

जल्द ही शहरके बच्चों को मिड-डे मील में गरम और शुद्ध भोजन की सौगात मिलने वाली है। शहर में एक ऐसा सेंट्रलाइज किचन बनाने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है और शनिवार को एसीएम प्रथम की अगुवाई में नगर निगम द्वारा आवंटित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया गया।परमपुरवा के रतन शुक्ल इंटर कालेज के सामने नगर निगम ने अक्षय पात्र फाउंडेशन को तीन एकड़ जमीन आवंटित की है।

महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा

हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है।

हरदोई updates - प्रधानाचार्या ने स्कूलों का किया निरीक्षण

बीएसए के निर्देश पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या मंजू ने भरखनी विकास खंड के कई स्कूलों में पहुंचकर ड्रेस वितरण व उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया।
इस दौरान कई स्कूलोें में प्रधानाध्यापकों के अवकाश के चलते जांच नहीं हो सकी, वहीं कई प्रधानाध्यापक आवश्यक कागजात जुटाने को कड़ी मशक्कत करते दिखे।

2011 से है नौकरी पाने की आस 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक

छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है
2011 से है नौकरी पाने की आस
17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए।

फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा

फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है।

अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा

अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक
टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है।

तीन साल बाद खाली रह गई 20 सीटें

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से आवेदकों के इंतजार का इम्तिहान लेने वाली प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में नौकरी करने के लिए आवेदकों में उत्साह नजर नहीं आया है। दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने की अवधि समाप्त हो जाने के बाद 20 पदों के लिए चयनित होने के बावजूद भी नियुक्ति पत्र लेने के लिए आवेदक नहीं पहुंचे हैं। अब तक जनपद में दो चरणों में कुल 74 आवेदक नियुक्ति पत्र हासिल कर चुके हैं।

Evening Times : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 07/02/2015

अब तक 52,919 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती

लखनऊ(ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक करीब 52,919 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, जिसमें से 35,193 ने स्कूलों में जॉइनिंग ने दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों ने निर्देश दिया है कि वे 9 फरवरी तक भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें।

हरदोई के डीआईओएस के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू

बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली के सुबूत मिले
जेपी मिश्रा को नोटिस जारी कर 23 तक मांगा जवाब
माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को फिलहाल राहत

लखनऊ। शुरुआती जांच में बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली के पुख्ता सुबूत मिलने के बाद लोकायुक्त ने हरदोई के जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ आरोपों के साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं, ऐसे में फिलहाल उन्हें राहत मिल गई है।

निकायों से एक सप्ताह में मांगा स्कूलों व शिक्षकों का ब्यौरा

लखनऊ(ब्यूरो)। निकायों के शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को परिषदीय स्कूलों के समान वेतन दिया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक पीके सिंह ने सभी निकायों से प्रस्ताव देने को कहा है। उन्होंने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि एक सप्ताह में सूचना निदेशालय को उपलब्ध करा दी जाए। इससे पूर्व भी इस संबंध में सूचना मांगी जा चुकी है, लेकिन सभी निकायों ने सूचना नहीं दी है। इसलिए दोबारा निर्देश जारी किए गए हैं।

व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद

व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद
लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अतिथि व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद फिर शुरू की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों की संख्या के बारे में 15 फरवरी तक जानकारी मांगी है।

एससीईआरटी और बोर्ड की ओर से जारी टीईटी के अंकों में बड़े पैमाने पर अंतर

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती में जारी हुए नियुक्ति पत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एससीईआरटी की चयन सूची में जारी मेरिट एवं यूपी बोर्ड की ओर से जारी टीईटी रिजल्ट की पहली सूची का मिलान करने पर अंकों का बड़ा अंतर सामने आया है। एससीईआरटी की चयन सूची जारी होने के बाद उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से जब टीईटी के मूल रिजल्ट से मिलान किया गया तो गड़बड़ी का पता चला।

टीजीटी अंतिम चरण में कल डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी अंतिम चरण की परीक्षा में 156048 परीक्षार्थी भाग लेंगे। आठ फरवरी को होने वाली परीक्षा में टीजीटी कला, कृषि, संगीत वादन, विज्ञान, वाणिज्य और संस्कृत की परीक्षा होगी।

शिक्षा मित्र की सुनवाई 11 फ़रवरी को

शिक्षा मित्र की सुनवाई 11 फ़रवरी को
Case Status - Lucknow Bench
Pending
Service Single : 3205 of 2014 [Lucknow]

ख़बरें from News papers : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 07/02/2015

ख़बरें  from News papers : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 07/02/2015

नियुक्ति पत्र आवंटन का द्वितीय चरण अंतिम दौर में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नियुक्ति पत्र आवंटन का द्वितीय चरण अंतिम दौर में है। पर मुझे नही लगता कि इस दौर में 10 हजार से अधिक पत्र बंटे होंगे । तृतीय चरण कब आरम्भ होगा । इसका फैसला शिक्षा मित्रों के समायोजन चलते शासन लेगा कि होगा भी या नही , फिलहाल सभी चयनितों को दिये गये एवं बीएसए द्वारा छापे गये नियुक्ति पत्रों का विवरण एससीईआरटी मंगा रहा है।

बुलंदशहर updates : 25 जिलों के अभ्यर्थी काउंसलिंग में धांधली का आरोप, हंगामा

बुलंदशहर। टीईटी के तहत जूनियर हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने डीएम रोड पर जाम लगा हंगामा किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर अभ्यर्थी कलक्ट्रेट पहुुंचे और डीएम दफ्तर के सामने नारेबाजी और हंगामा किया। अफसरों के जवाब से असंतुष्ट अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में डटे रहे। पुलिस ने खाकी का रौब गालिब कर अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।

UPTET news