Advertisement

महिला वर्गीकरण SC का latest आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 टेट 11 में वर्गीकरण 50% महिलाओ को आरक्षण नहीं दिया गया है। चयन में 50% महिलाओ को लिया जाये गा। :
*** महिला वर्गीकरण के पछ में आदेस उदाहरण केस संख्या -१***
इस पर एक आदेश SC का Mr.गुप्ता Vs.Up गवर्मेंट पर आ चूका है।
7. A provision for women made under Article 15(3), in respect of employment, is a special reservation as contrasted from the social reservation under Article 16(4). The method of implementing special reservation, which is a horizontal reservation, cutting across vertical reservations, was explained by this Court in Anil Kumar Gupta vs. State of U.P. [1995 (5) SCC 173] thus :

प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान बनाए जाने वाले अभिलेख : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान बनाए जाने वाले अभिलेख....
1.पाठ योजना- 90
2.समालोचना पुस्तिका

SCERT से प्राप्त latest सूचनायें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SCERT से प्राप्त सूचनायें निम्न हैं -------
१- सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश इस समय इनके गले की फंसा बना हुआ है |
२- जो यह पहले ४६००० का डाटा बता रहे थे वह कूड़ेदान में जा चुका है ....नया डाटा २५ तारीख तक आने को

Trainee Teacher Exam mein fail hue to milega chance : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Trainee Teacher Exam mein fail hue to milega chance : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिद्धार्थनगर 6 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों का नया मामला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिद्धार्थनगर : एक माह पूर्व पांच प्रशिक्षुओं की सेवा समाप्ति का मामला अभी ठंडा पडा नहीं, सोमवार को 6 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों का नया मामला सामने आ गया। जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची सभी ने अकारण नोटिस देने का हवाला देते हुए न्याय की गुहार लगायी। डीएम ने बीएसए से दूरभाष पर वार्ता कर न्यायसंगत निर्णय लेने का निर्देश दिया।

BALRAMPUR 9th Counseling NEWS : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

BALRAMPUR 9th Counseling NEWS : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डेटा ऑनलाइन updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डेटा ऑनलाइन करने की प्रकिया में शासन से जो सटीक जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी तक 17 जनपदों ने डेटा
नही भेजा है। आगरा ,मथुरा ,मैनपुरी ,फ़िरोज़ाबाद, एटा

Gonda Farziwada - शिक्षा विभाग से लेकर डायट तक में खलबली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Gonda Farziwada Latest News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
संसू, गोंडा: प्रशिक्षु शिक्षकों के अभिलेखों की पड़ताल में
बीएड के बजाय बीपीएड डिग्री धारक को तैनाती देने का
मामला आया है। मामले का खुलासा होने के बाद अब बेसिक
शिक्षा विभाग से लेकर डायट तक में खलबली मची हुई है।जिले
में अब तक 2700 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती की गई है। इन
दिनों इनके शैक्षिक अभिलेखों की फी¨डग कराई जा रही है।

57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द मिलेगा 7300 रूपये मानदेय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भर्ती हो चुके लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द मिलेगा 7300 रूपये मानदेय : जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की सूची और बैंक खातों का ब्यौरा मांगा गया लखनऊ। प्रदेश में भर्ती हो चुके लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द ही मानदेय मिलने लगेगा। कई जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की सूची और बैंक खातों का ब्यौरा मांग लिया गया है। प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपए मानदेय मिलना है। नहीं मिला मानदेय:इन प्रशिक्षुओं को एक भी महीने का मानदेय नहीं मिला है जबकि इन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए चार महीने का समय बीत चुका है।

6 प्रशिक्षुओं को सेवा खत्म करने संबंधी नोटिस की जांच तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम करेगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डायट पर टीम के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी शिक्षिकाएं 
आज आएगी तीन सदस्यीय टीम, प्रकरण की करेगी जांच
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : प्राथमिक स्कूलों में तैनात हुईं 6 प्रशिक्षुओं को निवर्तमान बीएसए की ओर से जारी सेवा खत्म करने संबंधी नोटिस की जांच तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम करेगी। सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी पर टीम सभी ¨बदुओं पर गहनता से जांच की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता प्रशिक्षु शिक्षिकाओं को भी बुलाया गया है। नौगढ़ ब्लाक के भिन्न-भिन्न स्कूलों पर बतौर तैनात महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाएं कल्पना, प्रियंका सिंह, शशिकला मिश्र, रचना, पूजा पांडेय, बबिता सिंह ने बीते सोमवार को जिलाधिकारी व बुधवार को लखनऊ में सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर अवगत कराया कि तत्कालीन बीएसए ने काउसंलिंग कराने व अभिलेख जमा होने के बाद भी नोटिस जारी की गई है।

काउंसि¨लग में 284 अभ्यर्थी अनुपस्थित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

काउंसि¨लग में 284 अभ्यर्थी अनुपस्थित
जौनपुर : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015-17 के अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग के तीसरे दिन 284 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को काउंसि¨लग के लिए कुल 307 छात्रों को बुलाया गया था जिसमें से सिर्फ 92 ही शामिल हो सके। दिनभर की प्रक्रिया समय से तीन घंटे पूर्व ही निबटा ली गई।

शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इसी महीने संभावित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इसी महीने संभावित
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में कई पेच है। 1652 पदों के लिए शुरू भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग बिंदुओं को लेकर 57 याचिका दाखिल हो चुकी है। हालांकि आयोग को प्रतिकूल टिप्पणी का सामना नहीं करना पड़ा है

भर्ती से मुक्ति का सुख : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भर्ती से मुक्ति का सुख:
राजस्व परिषद के अधिकारी 90 नंबर की लिखित परीक्षा और 10 नंबर के इंटरव्यू होने पर लेखपाल भर्ती कराने के लिए हमेशा तैयार रहते थे, पर जब से सरकार ने लिखित परीक्षा से 10 नंबर घटवाकर इंटरव्यू 20 नंबर का कराने का मन बनाया, हर सचिव इस भर्ती से कन्नी काटने लगा। कई आयुक्त और सचिव तो नियमावली में बदलाव से ही कन्नी काटते रहे। मौजूदा सचिव ने बड़े दबाव में यह नियम बदलवाया तो भर्ती के पहले अपनी रुखसती की पैरवी तेज कर दी।

आदर्श शिक्षक बनने के गुण बताए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आदर्श शिक्षक बनने के गुण बताए
बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में चल रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन जिला समन्वयक गौरव कुमार सक्सेना की ओर से एक आदर्श शिक्षक के गुणों को प्रस्तुत किया गया।
प्रथम सत्र में अंग्रेजी भाषा शिक्षण का संचालन किया गया। सह समन्वयक राम औतार दिलशाद एवं ब्रजनेश गुप्ता ने अंग्रेजी भाषा शिक्षण में टीएलएम प्रयोग, अंग्रेजी को साधारण बोलचाल की भाषा में प्रयोग करने के तरीकों की जानकारी दी।

समायोजन नहीं तो आमरण अनशन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राजकीय कॉलेजों को मिलेंगे 338 शिक्षक
इलाहाबाद (ब्यूरो)। मंडल के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में जुलाई एलटी ग्रेड के नए शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी। मंडल के जिलों इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में 338 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच चल रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होते ही चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच पूरी होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी।

Lakhimpur Kheri News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 लखीमपुर खीरी। टीईटी समायोजन संघर्ष मोर्चा की बैठक मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने कहा दो जून को डाटा ऑनलाइन करने के लिए एससीईआरटी पर किया गया आंदोलन सफल रहा है। एससीईआरटी निदेशक ने आश्वासन दिया है कि 10 जून तक हर हाल में चयनितों का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा।

इंतजार हुआ खत्म, चयनित शिक्षकों को मिलेगी तैनाती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इंतजार हुआ खत्म, चयनित शिक्षकों को मिलेगी तैनाती
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चयनित लगभग 700 शिक्षकों का इंतजार खत्म होेने वाला है। चयन बोर्ड के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार नियमावली में संशोधन करके सात-आठ साल से नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे शिक्षकों का समायोजन करने जा रही है। सरकार की ओर से समायोजन पर फैसला होने के साथ विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पद भरने का रास्ता साफ हो गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी के विभिन्न विज्ञापनों में चयनित शिक्षक विद्यालय प्रबंधन की ओर से ज्वाइन नहीं कराए जाने से वर्षों से परेशान हैं।

प्रशिक्षुओं ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन , पूरे प्रदेश में आंदोलन की दी चेतावनी

प्रशिक्षुओं ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। बीटीसी संघर्ष समिति के तत्वावधान में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की। जनपद दौरे पर आए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मुस्तफाबाद गेस्टहाउस में ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षुओं ने कहा कि 13 दिसंबर 2014 से प्रक्रिया लगातार चल रही है, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिससे प्रदेश भर के प्रशिक्षुओं में निराशा का माहौल है।

43 डिग्री तापमान में चल रही प्रशिक्षु ट्रेनिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

43 डिग्री तापमान में चल रही प्रशिक्षु ट्रेनिंग
तीन महिला प्रशिक्षु गश खाकर भी गिर चुकी हैं
बरेली। 43 डिग्री तापमान में दो कमरों का कक्ष और उसमें एक पंखा।
इतनी भीषण गर्मी में सौ से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे हैं। सुबह दस से शाम को पांच बजे तक चलने वाली ट्रेनिंग में तीन महिला प्रशिक्षु गश खाकर भी गिर चुकी हैं।
लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी समय बदलने को तैयार नहीं है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सुबह आठ से एक बजे तक ट्रेनिंग चलाने की मांग की है।

पिटाई से शिक्षक ने तोड़ा दम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिटाई से शिक्षक ने तोड़ा दम

शाहगंज (जौनपुर): बच्चों के विवाद के बाद पड़ोसियों द्वारा की गई पिटाई के चलते अध्यापक की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि स्थानीय नगर के ढफलटोला मोहल्ला निवासी विनोद कुमार सोनी (42) फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में अध्यापक हैं। रविवार की शाम करीब छह बजे दिन में उनके बच्चे का पड़ोस के बच्चों से विवाद हो गया।

14 प्रशिक्षु शिक्षकों से जवाब तलब : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

14 प्रशिक्षु शिक्षकों से जवाब तलब

बलरामपुर। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के दौरान केंद्र से बिना सूचना के नदारद 14 प्रशिक्षु शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है। दो दिनों में गायब प्रशिक्षु शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने और समय के अंदर जवाब न देने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का उस अवधि का प्रशिक्षण निरस्त करदिया जाएगा। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशिक्षण का समय बदले जाने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षण का समय बदले जाने की मांग
उरई, जागरण संवाददाता : भीषण गर्मी में प्रशिक्षण होने से प्रशिक्षु शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को ज्ञापन देकर प्रशिक्षण का समय बदले जाने की मांग की।
प्रशिक्षु शिक्षकों कोमल ¨सह, नरेश श्रीवास, राघवेंद्र, नितेंद्र ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में उनके सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए बीआरसी पर व्यवस्था की गई है परंतु सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चल रहे इस प्रशिक्षण की वजह कई प्रशिक्षु शिक्षक परेशान हैं।

Balrampur Vacant Seats for 9th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Balrampur news... VACANT SEATS (96) FOR 9TH LIST
Female gen art 15 seats
Female sc art 17 seats
Female st art 0
Female obc art 4 seats

Media Breaking News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Latest released cut-off - कौशाम्बी , भदोही , Kasganj , Kanpur , Amroha , Banda , Pilibhit , Saharanpur , Mujaffarnagar , Sambhal , Agra , Bulandsafar , Sonbhadra , Kannauj , Shamli , Barabanki , Ambedkar Nagar , Gorakhpur , Aligarh , Bareilly Disctricts

UPTET news