कैबिनेट का फैसला : संशोधित कन्या विद्या धन योजना को मंजूरी
लखनऊ। वर्ष 2015 में यूपी बोर्ड के साथ सीबीएसई व आइएससी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाली प्रदेश की 99 हजार मेधावी छात्राओं के लिए कैबिनेट ने संशोधित कन्या विद्या धन योजना संचालित करने का फैसला किया है। योजना के तहत हर जिले में इन तीनों बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का प्राप्तांकों के अवरोही क्रम में मेरिट के अनुसार चयन कर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये की धनराशि एकमुश्त दी जाएगी। लाभार्थी छात्राओं का लक्ष्य इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2015 के परीक्षाफल के आधार पर समानुपातिक रूप से तैयार किया जाएगा।