एक घंटे में ही बदल गए नंबर
मुरादाबाद (ब्यूरो)। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबिल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी नतीजों पर सवाल उठने लगे हैं। एक अभ्यर्थी के नंबर तो मार्कशीट में एक घंटे में ही बदल गए। जब पहली बार मार्कशीट का प्रिंट आउट नेट से निकाला गया तो उसमें नंबर आए 308.51 आए जबकि दूसरी बार नंबर घटकर 308.5096 रह गए।
मुरादाबाद (ब्यूरो)। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबिल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी नतीजों पर सवाल उठने लगे हैं। एक अभ्यर्थी के नंबर तो मार्कशीट में एक घंटे में ही बदल गए। जब पहली बार मार्कशीट का प्रिंट आउट नेट से निकाला गया तो उसमें नंबर आए 308.51 आए जबकि दूसरी बार नंबर घटकर 308.5096 रह गए।