बीटीसी प्रवेश की वजह से फिलहाल किसी नई तारीख का प्रस्ताव नहीं
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब इस साल होने के आसार कम ही रह गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अगस्त में इस परीक्षा को कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन तब एनआइसी ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। कार्यालय से नया प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा जा सका है और माना जा रहा है कि बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए हाल-फिलहाल ऐसा करना संभव नहीं है।