गोंडा: जिले के 1966 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को कराई जाएगी। इसके लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। डायट प्रशासन ने इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
राजकीय इंका में 400, राजकीय बालिका इंका में 500, शहीदे आजम भगत ¨सह इंका में 600 व जिगर मेमोरियल इंका में 466 प्रतिभागी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह दस बजे से होगी। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र 120 अंक का होगा। 24 अगस्त को प्रथम पाली में प्रारंभिक शिक्षा में परिदृश्य एवं चुनौतियां,