जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 प्रशिक्षण परीक्षा की लिखित परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी। जिले के 1245 परीक्षार्थियों के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं दो-दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण कराने की गरज से जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की प्रशिक्षण परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा 24 व 25 अगस्त को संपन्न की जाएगी।