फिर वही परीक्षा, फिर वही कसौटी , सवा दो लाख अभ्यर्थियों को फिर देनी होगी परीक्षा
इलाहाबाद - शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी का प्रमाणपत्र ‘लाइफ टाइम’ नहीं चलेगा,
बल्कि यह तय मियाद के बाद एक्सपायर्ड हो जाएगा। 2011 में टीईटी पास करने
वाले लगभग सवा दो लाख युवाओं की यह डिग्री ऐसे ही कागज के टुकड़ों में
तब्दील हो जाएगी।