गोरखपुर : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर काउंसिलिंग
करा चुके बीटीसी अभ्यर्थियों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। उनका
कहना था कि जब काउंसिलिंग हो गई है तो उन्हें नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा
है। जबकि, अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र बंट रहा है।
प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति मिलने के बाद बीटीसी प्रशिक्षु भी नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़ गए हैं। दर्जनों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे। उनकी बातों को सुनने के बाद बीएसए ओम प्रकाश यादव ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि काउंसिलिंग के लिए शासन ने निर्देश जारी किया था। वह प्रक्रिया पूरी हो गई। नियुक्ति पत्र के लिए शासनादेश आते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
प्रदेश में 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों के विज्ञापन के
तहत नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है। 26 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय गोरखपुर में वर्ष
2007, 08, 11 और 2012 के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के 287 महिला और 285 पुरुष
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 572 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच
कराई। जबकि, 796 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अन्य जनपद व छूटे अभ्यर्थियों की
काउंसिलिंग 6 नवंबर को पूरी हुई।प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति मिलने के बाद बीटीसी प्रशिक्षु भी नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़ गए हैं। दर्जनों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे। उनकी बातों को सुनने के बाद बीएसए ओम प्रकाश यादव ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि काउंसिलिंग के लिए शासन ने निर्देश जारी किया था। वह प्रक्रिया पूरी हो गई। नियुक्ति पत्र के लिए शासनादेश आते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC