Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

32 सौ शिक्षामित्र नहीं मनाएंगे दिवाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, बरेली: जब बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य सभी शिक्षक वेतन भुगतान होने पर बुधवार को दीवाली मनाएंगे, तब इस साल समायोजन रद हो जाने पर शिक्षक की नौकरी छिन जाने से आहत 32 सौ शिक्षामित्रों के घरों में उदासी का माहौल होगा।

वजह कि समायोजन रद होने के विरोध में अधिकांश शिक्षामित्रों ने दीवाली न मनाने का फैसला किया है। वहीं नौकरी जाने के सदमे से जान गंवाने वाले 59 शिक्षामित्रों को संगठन की ओर से शाम पांच बजे गांधी उद्यान में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
शिक्षामित्रों के दोनों गुटों ने मंगलवार को बैठक कर इसका एलान किया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की गांधी उद्यान में हुई बैठक में प्रांतीय मंत्री प्रवेश पटेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए शिक्षामित्र संघ की तरफ से कपिल सिब्बल, अमित व बीएस वघेल जैसे नामी वकील नियुक्त किए गए हैं। दिवाली के बाद प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर समायोजित शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने की मांग की जाएगी। 72825 शिक्षक भर्ती को भी निरस्त करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि नौकरी छिन जाने से परेशान शिक्षामित्र इस बार दीवाली नहीं मनाएंगे। इस मौके पर अनिल गंगवार, राजेश, विजय आदि मौजूद रहे। उधर दूसरे गुट संयुक्त शिक्षामित्र शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बैठककर इसकी घोषणा की। संरक्षक दुष्यंत चौहान ने कहा कि समायोजन रद होने के बाद से शिक्षामित्र मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। वेतन भुगतान बंद होने से परिवार भुखमरी की कगार पर है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts