Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती में धांधली की जताई आशंका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, बरेली: सूबे में 15 हजार शिक्षक भर्ती के तरीकों पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते हुए फिर से अंतरिम सूची जारी करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।

बीटीसी प्रशिक्षु ओमेंद्र पटेल, नरेंद्र गुर्जर, अजीत शुक्ला, सत्येंद्र ने डीएम को दिए ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े किए हैं। कहा है कि कुछ बीटीसी 2011 के अभ्यर्थियों ने यूपीटीईटी नवंबर 2011 का अंकपत्र लगाया है जबकि बीटीसी का प्रशिक्षण ही एक दिसंबर 2011 से प्रारंभ हुआ था। अत: बिना प्रशिक्षण शुरू हुए ही यूपीटीईटी 2011 कैसे वैध हो सकता है। दूसरा सवाल है कि यूपीटीईटी -2013 के पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 मई थी उस समय बीटीसी 2012 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी संपन्न नहीं हुई थी, जबकि एनसीटीई के मानक के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए बीटीसी उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। 2012 से लेकर 2012 के कुछ अभ्यर्थियों ने सीटीईटी 2015 का अंकपत्र लगाया है, जिसका परीक्षाफल एक अप्रैल 2015 को जारी किया गया है जबकि 15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। इस स्थिति में पांच मार्च के बाद घोषित सीटीईटी रिजल्ट वाले अभ्यर्थी कैसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर प्रदीप सिंह, दुर्गेश, कपिल आदि मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts