माधौगंज (हरदोई) संवाद सूत्र : विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में अभिलेख उठा ले जाने के आरोप में बीएसए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अदालत के आदेश पर माधौगंज थाना पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरहस के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय ¨सह कनौजिया पुत्र कोमिल प्रसाद निवासी ग्राम सदरपुर थाना बिलग्राम ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि 20 सितंबर 2014 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार मिश्र ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। उनका आरोप है कि निरीक्षण के दौरान बीएसए विद्यालय के वित्तीय अभिलेख कैश, बुक, मुख्य लेजर, अग्रिम भुगतान लेजर, स्टाक पंजिका बिना प्राप्ति रसीद के उठा ले गए। प्रधानाध्यापक ने अदालत में गुहार लगाई थी। जिस पर सीजेएम ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष विश्वनाथ ¨सह ने बताया कि अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC