याची बनने को टीईटी अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ , बैठक में लिए गए कई निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

याची बनने को टीईटी अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ , बैठक में लिए गए कई निर्णय
जौनपुर : समायोजन टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को तिलकधारी इंटर कालेज के मारुति मंदिर पर हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय में याची बनने के लिए प्रमाणपत्र जमा किए। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याची बने टीईटी डिग्रीधारियों को नौकरी देने का आदेश दिया है।
इसके बाद टीईटी अभ्यर्थियों की होड़ लग गई है। बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष शशांक सिंह सोलंकी ने बताया कि संगठन सर्वोच्च न्यायालय में याचिका फाइल करेगा और इस याचिका को मूल याचिका में टैग करवाकर 24 फरवरी की आगामी तिथि पर सुनवाई करवाएंगे। मोर्चा के संरक्षक डा.नीलेश शुक्ला एवं संतोष चतुर्वेदी ने हक की लड़ाई में सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि मोर्चा की अगली बैठक 25 दिसंबर को होगी। इसमें जनपद के सभी अभ्यर्थी उपस्थित होकर याची बनने के लिए प्रमाणपत्र जमा करें। बैठक में नीरज नारायण सिंह, सुदेश कुमार, गौरव, राम शिरोमणि, प्रभाकर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।टीडी कालेज में टीइटी संघर्ष मोर्चा द्वारा रिट दाखिल करने के लिए एकत्र किए जा रहे फार्म।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC