प्रधानाध्यापक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नवाबगंज/संकिसा, संवाद सूत्र : मेरापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलवारा के प्रधानाध्यापक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। उन्होंने अनुपस्थित रहने के बावजूद रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए शिक्षिका से जवाब तलब किया था। जिस पर शिक्षिका के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया।
प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर गये थे। वहीं आठ नवंबर से 20 नवंबर तक विद्यालय की शिक्षिका स्नेहलता अनुपस्थित रहीं। अशोक कुमार ने उनकी अनुपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज कर दी। इस पर स्नेहलता ने व्हाइटनर लगाकर हस्ताक्षर कर दिए। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से जवाब-तलब किया। शिक्षिका ने मोबाइल से सूचना देकर अपने परिजन उत्कर्ष यादव, उनके पिता सत्यवीर यादव, शैलेंद्र व उनके भाई मुकेश को बुला लिया। उन्होंने सरिया व लाठी-डंडों से अशोक कुमार पर हमला कर दिया। उन्होंने भागने का प्रयास किया तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। गांव के आलोक कुमार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। बीच-बचाव में उन्हें भी चोटें आई। उत्कर्ष ने प्रधानाध्यापक का मोबाइल भी छीन लिया। उत्कर्ष व उनके परिजनों ने प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी दी। आलोक यादव, श्याम किशोर, मुक्तानंद आदि ने भी हमलावरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। सूचना पर शिक्षक नेता राजेश यादव, पवन कुमार, देवेंद्र ¨सह, राघवेंद्र ¨सह, अरविंद कुमार आदि विद्यालय पहुंचे। शिक्षक नेताओं के साथ घायल अशोक कुमार ने मेरापुर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक केबी ¨सह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी से जांच कराई जाएगी। शिक्षिका के दोषी पाए जाने पर विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई होगी।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC