Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीएम का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे शिक्षामित्र , शासनादेश जारी कराने के लिए करेंगे वार्ता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

वेतन व एरियर भुगतान न हुआ तो करेंगे आंदोलन
जागरण संवाददाता, देवरिया: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में हुई, जिसमें जनपद आगमन पर सूबे के युवा मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रवि प्रकाश यादव ने कहा कि स्थानांतरण संबंधी शासनादेश जारी कराने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि वेतन व एरियर का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा।

प्रदेश मंत्री रमेश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि यदि द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों का वेतन व एरियर तथा प्रथम बैच के बकाए एरियर का भुगतान अविलंब नहीं हुआ तो लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष की देखरेख में संगठन का विस्तारीकरण किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद राव, महामंत्री जयप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष रिपुसूदन मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार पांडेय, धर्मेंद्र यादव, संगठन मंत्री सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष रामभवन सिंह, मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र उपाध्याय का चुनाव किया गया। सुनील राव को जिला सचिव चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से केशव प्रताप शाही, सुरेश चंद्र पांडेय, कामेश्वर यादव, शिवदास सिंह, आशुतोष राव, जमशेद अंसारी, अखिलेश त्रिपाठी, सुभानुल्लाह खां, ताहिर अली, राजेश यादव, नंदलाल यादव, बृजभान यादव, दिनेश्वर सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, मनमोहन सिंह, बब्लू खान, मुन्ना यादव, नर्वदेवर पांडेय, हंसनाथ राजभर, अच्छेलाल मांझी, राजनाथ यादव, शैलेंद्र सिंह यादव, धनंजय कुशवाहा, महेश प्रसाद, डीके कन्नौजिया, मनोज गुप्ता, हरेंद्र शर्मा, शंकर प्रसाद, विद्याशंकर विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, संजय चौहान आदि मौजूद रहे।टाउनहाल परिसर में बैठक करते शिक्षा मित्र।जागरण
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts