Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इस बार 33 केंद्रों पर होगी बीएड काउंसिलिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अभ्यर्थियों की सहूलियत को बढ़ाए काउंसिलिंग केंद्र
दो जून से शुरू होगी बीएड प्रवेश की काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग में इस बार अभ्यर्थियों को काफी सहूलियत होगी। इस बार नौ केंद्र बढ़ाए गए हैं। पिछली बार 24 केंद्रों पर हुई थी काउंसिलिंग, जबकि इस बार 33 केंद्र बनाए गए हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई से पहले ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग दो जून से शुरू होगी।


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ बीएड के राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि इस बार बीएड में दाखिले के लिए होने वाली काउंसिलिंग में केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। गाजियाबाद, आजमगढ़ में काउंसिलिंग सेंटर पहली बार बनाए जा रहे हैं। वहीं लखनऊ, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ व कानपुर में एक-एक काउंसिलिंग सेंटर बढ़ाया गया है। काउंसिलिंग शुल्क में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। काउंसिलिंग शुल्क अभ्यर्थियों को 500 रुपये जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क का बैंक ड्राफ्ट लविवि के वित्त अधिकारी के नाम पर बनवाना होगा।


काउंसिलिंग में सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए काउंसिलिंग केंद्र में आना होगा, अन्य सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि आवेदन फॉर्म में हुई गलती को काउंसिलिंग सेंटर पर ही सही करवाना होगा। मार्कशीट की फोटोकॉपी जमा करने वालों का दोबारा सत्यापन होगा। काउंसिलिंग 17 जून तक चलेगी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates