शिक्षक भर्ती का सर्वर फेल : 16448 शिक्षकों की भर्ती के लिए बनी वेबसाइट का सर्वर तीन दिन से ठप

इलाहाबाद : आवेदन की अंतिम तारीख करीब आते ही शिक्षक भर्ती का सर्वर फेल हो गया है। 16448 शिक्षकों की भर्ती के लिए बनी वेबसाइट का सर्वर तीन दिन से इतना डाउन है कि परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है।
इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।
खास बात यह है कि इसी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण बेहद आसानी से हो रहा है, लेकिन ऑनलाइन शुल्क जमा करते ही वेबसाइट धड़ाम हो जाती है। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए इन दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 11 जुलाई तय है, वहीं 15 जुलाई की शाम पांच बजे तक आवेदन हो सकेंगे। परिषद की मानें तो अब तक 18 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, लेकिन फीस जमा करने वालों की संख्या केवल 10 हजार 500 ही है। इसका कारण यह है कि वेबसाइट ऑनलाइन फीस जमा करते ही धड़ाम हो जाती है। इसकी लगातार शिकायतें एनआइसी एवं परिषद मुख्यालय को पहुंच रही है। परिषद के अफसरों ने इस मामले में संबंधित बैंक के अफसरों से संपर्क किया है और एनआइसी से जल्द यह समस्या दूर करने का अनुरोध किया है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में यह समस्या सुलङोगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Big Breaking news updates :

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines