72825 शिक्षकों ने लगाई वेतन की गुहार

टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ ने 72 हजार शिक्षक भर्ती के तहत सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षकों को मार्च से वेतन न मिलने के संबंध में बैठक की। बीएसए को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चक्रेश कुमार ने कहा कि मार्च के बाद से शिक्षकों को वेतन न मिलने से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
लिहाजा उनका वेतन जारी किया जाना चाहिए। वहीं समरेर ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत बाबू ने कहा कि कि जिले में अभी तक जो शिक्षक भर्ती हुए हैं, उनका सत्यापन ही नहीं पूरा हो सका है। शिक्षक संघ ने बीएसए से वेतन दिलाने व एरियर की मांग की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines