Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध में कर्मचारी महासंघ ने फूंका पुतला

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध में राज्य कर्मचारी महासंघ ने केन्द्र सरकार का जहां विरोध कर प्रदर्शन किया गया वहीं 7वें वेतन आयोग संस्तुतियों का पुतला भी फूंका। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
इसके पूर्व जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जिला पंचायत, प्रोबेशन, एसपी कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंच कर समाप्त हो गया। 1मंडल अध्यक्ष रामलाल यादव व रामजनम प्रसाद रावत ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी संस्तुति के खिलाफ केन्द्र सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी संगठनों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। 1निचले तबके के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है। प्रदीप कुमार सिंह, उदयभान ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया वह संघर्ष करने को बाध्य रहेंगे। तूफानी प्रजापति व पूनम ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार ध्यान दे रही है। इस अवसर पर रामअवध यादव, दयाराम गोंड, विजय चौहान, किरन, विनोद राय, रामअवध यादव, रामप्यारे यादव, मिश्रीलाल, उषा देवी, गीता देवी, गुड्डी, लल्लन चौहान, विनोद कन्नौजिया, रामरतन वर्मा, बनारसी आदि उपस्थित थे।सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध में वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंकते राज्य कर्मचारी महासंघ के लोग।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates