इस समय सभी अचयनित मित्र जो अपने चयन की उम्मीद लिये बैठे हैं, जिसका प्रमुख आधार ७२,८२५ में समय-समय पर उक्त जिलों की कटऑफ मात्र है। सुप्रीम कोर्ट की २७ जुलाई को आगामी सुनवाई के दबाव में जून माह के अंतिम सप्ताह से शासन द्वारा कटऑफ निकालने का सिलसिला शुरू हुआ।
इससे पहले कि डायट प्रशासन ७२,८२५ की और पूरा ध्यान दे पाता कि १५ हजार भर्ती का कोर्ट से त्वरित गति से नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश हो गया, सभी डायट कर्मचारी १५ हजार की भर्ती का नियुक्ति पत्र बांटने में व्यस्त हो गये। इससे पहले कि १५ हजार की भर्ती से फुर्सत पाते कि १६,४४८ की भर्ती के आवेदन जमा होने लगे और इनका तय समय में नियुक्ति पत्र तक बांटने तक का आदेश शासन से हो गया। इससे पहले कर्मचारी पुनः ७२,८२५ पर ध्यान देते कि तभी शासन ने ७२,८२५ में अब तक भरे पदों का शपथ पत्र सहित डाटा सौंपने का आदेश जारी कर दिया। अब अधिकारी और कर्मचारी जो तमाम तरह कि अनियमितताओं में संलिप्त हैं, अपनी गर्दन बचाने में जुट गये हैं क्योंकि २७ जुलाई की आगामी सुनवाई को अब ज्यादा दिन भी नहीं बचे और माननीय उच्चतम न्यायालय में इन्हैं स्वयं को निर्दोष, पाक-साफ, बेहद ईमानदार और कर्मठशील जो घोषित करना है।
जहाँ तक मेरी जानकारी में है लखीमपुर समेत समस्त जिलों की कटऑफ शिक्षामित्र सीट जुड़कर कई गुने में बनकर करीब १५ दिन पहले ही तैयार हो चुकी हैं। करीब एक दर्जन जिले अभी तक कटऑफ निकाल भी चुके हैं, मगर सामान्य अभ्यर्थियों के रिशफलिंग के मुद्दे पर तथा बिना पूर्व में काउन्सिलिंग के प्रत्यावेदन पर काउन्सिलिंग को मान्य कराने पर अभ्यर्थियों के उपजे नये बवाल से बाकी कई जिलों की डायटों ने २७ जुलाई के बाद कटऑफ जारी करने का मन बना लिया है।
इसका प्रमुख कारण है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के १०५/९० के क्राईटेरिया का आदेश और २०११ के विज्ञापन की शर्तों का मेल नहीं बैठना है, २०११ के विज्ञापनुसार ७२,८२५ भर्ती में अभी करीब ४५०० सौ क्राईटेरिया प्रभावितो की सीटों को लॉक कर समस्त जिले कटऑफ निकाल रहे हैं। जबकि जो अभ्यर्थी क्राईटेरिया प्रभावित नहीं है, वो १०५/९० के क्राईटेरिया पर समस्त ७२,८२५ पद भरवाना चाहते हैं, जबकि ऐसा होना माननीय न्यायालय के मात्र अंतरिम आदेश से होना असंभव है क्योंकि शासन ये भलीभांति जानता है कि सुप्रीम कोर्ट का १०५/९७ का अंतरिम आदेश बदलकर जब १०५/९० का हो सकता है, तो १०५/९० का आदेश बदलकर भारतीय राजपत्र और एनसीटीई के मानकानुसार ९०/८३ का क्यूँ नहीं हो सकता जिसमें सभी अभ्यर्थियों से २०११ में आवेदन लिये गये थे??
यही कारण है कि लखीमपुर और सीतापुर जिलों में क्राईटेरिया प्रभावितो की करीब १४००-१४०० सीट पर डायट प्रशासन कोई फैसला लेने पर मजबूर है। और कटऑफ तैयार होने के पश्चात भी माननीय सुप्रीम कोर्ट का क्राईटेरिया पर स्पष्ट आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं, यही कारण है कि ७२,८२५ भर्ती पहले से ही अत्यधिक समयसीमा को पार करने के वाबजूद अभी और बिलंब की स्थिति में आ गई है।
मगर तब भी कुछ जिले अभी दस दिन की अवधि में कटऑफ जारी कर सकते हैं, सो धैर्य खोने की आवश्यक्ता नहीं है।
Big Breaking :
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इससे पहले कि डायट प्रशासन ७२,८२५ की और पूरा ध्यान दे पाता कि १५ हजार भर्ती का कोर्ट से त्वरित गति से नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश हो गया, सभी डायट कर्मचारी १५ हजार की भर्ती का नियुक्ति पत्र बांटने में व्यस्त हो गये। इससे पहले कि १५ हजार की भर्ती से फुर्सत पाते कि १६,४४८ की भर्ती के आवेदन जमा होने लगे और इनका तय समय में नियुक्ति पत्र तक बांटने तक का आदेश शासन से हो गया। इससे पहले कर्मचारी पुनः ७२,८२५ पर ध्यान देते कि तभी शासन ने ७२,८२५ में अब तक भरे पदों का शपथ पत्र सहित डाटा सौंपने का आदेश जारी कर दिया। अब अधिकारी और कर्मचारी जो तमाम तरह कि अनियमितताओं में संलिप्त हैं, अपनी गर्दन बचाने में जुट गये हैं क्योंकि २७ जुलाई की आगामी सुनवाई को अब ज्यादा दिन भी नहीं बचे और माननीय उच्चतम न्यायालय में इन्हैं स्वयं को निर्दोष, पाक-साफ, बेहद ईमानदार और कर्मठशील जो घोषित करना है।
जहाँ तक मेरी जानकारी में है लखीमपुर समेत समस्त जिलों की कटऑफ शिक्षामित्र सीट जुड़कर कई गुने में बनकर करीब १५ दिन पहले ही तैयार हो चुकी हैं। करीब एक दर्जन जिले अभी तक कटऑफ निकाल भी चुके हैं, मगर सामान्य अभ्यर्थियों के रिशफलिंग के मुद्दे पर तथा बिना पूर्व में काउन्सिलिंग के प्रत्यावेदन पर काउन्सिलिंग को मान्य कराने पर अभ्यर्थियों के उपजे नये बवाल से बाकी कई जिलों की डायटों ने २७ जुलाई के बाद कटऑफ जारी करने का मन बना लिया है।
इसका प्रमुख कारण है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के १०५/९० के क्राईटेरिया का आदेश और २०११ के विज्ञापन की शर्तों का मेल नहीं बैठना है, २०११ के विज्ञापनुसार ७२,८२५ भर्ती में अभी करीब ४५०० सौ क्राईटेरिया प्रभावितो की सीटों को लॉक कर समस्त जिले कटऑफ निकाल रहे हैं। जबकि जो अभ्यर्थी क्राईटेरिया प्रभावित नहीं है, वो १०५/९० के क्राईटेरिया पर समस्त ७२,८२५ पद भरवाना चाहते हैं, जबकि ऐसा होना माननीय न्यायालय के मात्र अंतरिम आदेश से होना असंभव है क्योंकि शासन ये भलीभांति जानता है कि सुप्रीम कोर्ट का १०५/९७ का अंतरिम आदेश बदलकर जब १०५/९० का हो सकता है, तो १०५/९० का आदेश बदलकर भारतीय राजपत्र और एनसीटीई के मानकानुसार ९०/८३ का क्यूँ नहीं हो सकता जिसमें सभी अभ्यर्थियों से २०११ में आवेदन लिये गये थे??
यही कारण है कि लखीमपुर और सीतापुर जिलों में क्राईटेरिया प्रभावितो की करीब १४००-१४०० सीट पर डायट प्रशासन कोई फैसला लेने पर मजबूर है। और कटऑफ तैयार होने के पश्चात भी माननीय सुप्रीम कोर्ट का क्राईटेरिया पर स्पष्ट आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं, यही कारण है कि ७२,८२५ भर्ती पहले से ही अत्यधिक समयसीमा को पार करने के वाबजूद अभी और बिलंब की स्थिति में आ गई है।
मगर तब भी कुछ जिले अभी दस दिन की अवधि में कटऑफ जारी कर सकते हैं, सो धैर्य खोने की आवश्यक्ता नहीं है।
Big Breaking :
- खुशखबरी : खत्म हुआ इंतजार, नए वेतन आयोग के हिसाब से अगस्त में मिलेगी सैलरी! नोटिफिकेशन इसी हफ्ते या अगले हफ्ते होगा जारी!
- बेसिक विद्यालय प्रात: आठ बजे की बाजाय सात से 12 बजे तक खोले जाने के निर्देश
- जिलों में अटकी 72825 भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट , अब तक केवल 22 जिलों से रिपेार्ट
- Photo graph : 27 जुलाई 2016 को होने वाली सुनवाई के लिए केस के लिए विस्तृत चर्चा : Himanshu Rana
- जल्द होंगे सभी 75 जनपदों में बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन , पदोन्नति करने के निर्देश इस माह में ही
- शिक्षा मित्र संघ को बदनाम करने की कोशिश : गाजी इमाम आला
- शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : 27 जुलाई को शिक्षा मित्र जरूर होगा कामयाब : गाजी इमाम आला
- यूपी में 6 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
- अपनी सोच ओर दिशा बदलो, सफलता आपका स्वागत करेंगी......: मार्टिन लुथर
- इस अखबार की कटिंग को उन चालाक मूर्खो के लिए है जो कल मा सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अपने हिसाब से लिख कर डाले थे : गाजी इमाम आला
- रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष प्रशिक्षु चयन 2011 के सम्बन्ध में मा. सुप्रीम कोर्ट में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 में सपथ पत्र योजित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- सेंट्रल टीचर एलिजीबिलीटी टेस्ट देना चाहते हैं तो जानें कुछ ख़ास
- शिक्षामित्र के पति ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला
- चयनित सात अभ्यर्थियों ने सौंपा केस वापसी का शपथपत्र : सोलह हजार शिक्षक भर्ती
- फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
- एक बेहूदा व्यंग सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के बारे में 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
- शिक्षा मित्रों पर तीखे व्यंग शुरू हुए 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments