सीएम साहब! लागू करें 'कृष्ण-सुदामा; जैसी शिक्षा व्यवस्था

जौनपुर: डीडीएस वेलफेयर सोसायटी, मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस, जीवीपीएस की अगुवाई में छात्र-छात्राएं रविवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर स्थित डाक घर के पोस्ट बाक्स में 500 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजा।
जिसमें मांग किया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में'कृष्ण-सुदामाÞ जैसी शिक्षा व्यवस्था लागू करें। साथ ही इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें।
वक्ताओं कहा कि आज गरीब, मजदूर, किसान, दोना-पत्तल व बीड़ी बनाने वाले मेहनतकश मजदूरों के बच्चे जिस तरह फटे टाटपट्टी अथवा जमीन पर बैठकर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ले रहे हैं, वहीं नौकरशाहों और जनप्रतिनिधियों के बच्चे आधुनिक तकनीक की शिक्षा ले रहे है। यह सब तब हो रहा है जब समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च न्यायालय ने 18 अगस्त 2015 को आदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता आरती ¨सह व रमेश यादव ने कहा कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी सीएम को चिट्ठी लिखकर अपना भविष्य बचाने की गुहार लगानी चाहिए। शैलेंद्र व गुरुपाल ¨सह ने कहा कि दोहरी शिक्षा नीति व्यवस्था बंद कर समान शिक्षा व्यवस्था लागू करना उचित है। इस दौरान आकृति, अभिलाष, तनीमा, रश्मि मुस्कार, अंकिता, शिवानी, सौरभ, प्रीतम, प्रदीप, अतुल, रुपाली, सिम्पी, आदि मौजूद थे।
Big Breaking :

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines