असमायोजित शिक्षामित्रों का शोषण बर्दास्त नहीं

मीरजापुर : असमायोजित शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को लोहदी महाबीर मंदिर परिसर में हुई। इसमें समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डा. कुमार भारती ने कहा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री जिले के हैं। इसके बावजूद यहां के शिक्षामित्रों को मानदेय के लिए भटकना पड़ता है।
यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। विभागीय कैबिनेट मंत्री अहमद हसन ने शिक्षामित्रों का सितंबर तक का मानदेय जारी करने की बात कही है। उनके इस आदेश का असर विभाग के अधिकारियों पर नहीं है। इसलिए जिले के शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ हे हैं। उन्होंने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बैठक में दरोगा भारती, शिवशंकर प्रताप, रामचंद्र, मिश्रीलाल, नेपोलियन पाठक, 39 वीं वाहिनी पीएसी परिसर (बड़गांवा) मेंयाकूब अंसारी, नरेंद्र गौतम, ¨हछलाल, संजय चौरसिया आदि ने हिस्सा लिया। संचालन रामबली यादव ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines