Advertisement

फर्जी शिक्षकों की जांच को तैनात होगा नोडल अफसर

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच के लिए जनपद स्तर पर नोडल अफसर की तैनाती की जाएगी, जो फर्जी शिक्षक -शिक्षिकाओं की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस संबंध में नियुक्त प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
सूबे के कई जनपदों में 72 हजार भर्ती प्रक्रिया में फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं के होने का मामला पकड़ में आया है। फर्जी प्रकरण मिलने के बाद प्रदेश शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बीएसए को आदेश जारी कर सतर्क किया है। आदेश में कहा गया कि फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में नोडल अफसर तैनात किया जाएगा, जो प्रकरण की जांच कर रजिस्टर में अंकित करेगा। इसके लिए अलग से रजिस्टर भी बनाया जाएगा। इस पर भर्ती प्रक्रिया वाले केस ही दर्ज किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह ने बताया कि शासन से आदेश प्राप्त हो गया है। उस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया जाएगा। फर्जी शिक्षकों के सत्यापन के लिए जनपद में तैनात होगा नोडल अफसर, सत्यापन कार्रवाई के लिए बनाया जाएगा अलग से रजिस्टर, बीएसए ने परियोजना के आदेश पर कार्रवाई की शुरू कर दी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news